बलिया, जुलाई 5 -- रेवती। माइक्रो फाइनेंस कम्पनी पर मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज दर्जनों की संख्या में बलेऊर गांव के लोग सहतवार थाने पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। तीन जुलाई को दर्जनों पुरुष और महिला डीएम के यहां गये थे। उन्होंने माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के उत्पीड़न के चलते बलेऊर गांव के प्रकाश राजभर के द्वारा चेन्नई में आत्महत्या करने का आरोप लगाया। अगले दिन यानि शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पूछताछ के लिए कम्पनी के अफसरों को तलब भी किया, लेकिन वह निर्धारित समय तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद थाने पहुंचे लोगों ने कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा ग्रामीणों को वापस भेजा।

हिंदी हिन्दुस...