मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता । किला परिसर के अंदर स्थित कम्पनी गार्डेन में परिवार के साथ घूमने पहुंचे लोगों पर सोमवार की दोपहर मधुमक्खी के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खी के झुंड ने 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें से दो लोगों के समूचे शरीर पर मधुमक्खी ने काट लिया। मधुमक्खी के हमला के शिकार सभी 5 लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जिसमें गंगानगर निवासी 75 वर्षीय सुशील मंडल, शादीपुर निवासी 52 वर्षीय राजू कुमार, चुरंबा निवासी मो.अतीक, उनकी मामी परवीन बीबी और 4 वर्षीय बच्ची मेहरूनिशा शामिल हैं। इनमें से सुशील मंडल और राजू कुमार के समूचे शरीर पर मधुमक्खी के काटे जाने पर गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भर्ती किया गया। मो.अतीक ने बताया कि वे लोग कम्पनी गार्डेन घूमने गए थे। अचानक मधुमक्खी का झुंड उन लोगों पर टूट पड़ा।

हिंदी हिन...