मुजफ्फर नगर, मई 17 -- एमआईटूसी कम्पनी के ड्राईवरों ने शनिवार को काम बंद हड़ताल कर दी। जिस कारण सुबह शहर के डलावघरों से कूडा नहीं उठ पाया। आरोप है कि कम्पनी ने ड्राईवरों को अप्रैल काम का वेतन नहीं दिया है। जिस कारण ड्राईवरों ने गैराज पर वाहनो को रोकते हुए जमकर हंगामा किया। बाद भी नगर पालिका ने अपनी टीम से डलावघरों से कूडा उठवाना शुरू किया। नगर पालिका में नई कंपनी का ठेका अनुमोदित होने तक एमआईटूसी कम्पनी से काम लिया जा रहा है। अब कम्पनी कूडा उठाने को लेकर गंभीर नहीं है। कम्पनी के द्वारा कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। अप्रैल माह का वेतन न मिलने के कारण कम्पनी के ड्राईवरों ने रूड़की रोड स्थित वाहन गैराज पर वाहन चालकों और हैल्परों ने कामबंद हड़ताल कर दी। यहां से प्रतिदिन सेकेंड्री जोन में लगे कर्मचारी बड़े वाहनों जेसीबी, डंपर, काम्पे...