शामली, दिसम्बर 11 -- हर घर नल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन टंकी परियोजना में जल निगम द्वारा सम्बंधित कम्पनी को पैमेंट ना देने की शिकायत पर सीडीओ ने जल निगम के अधिकारियों के साथ ऊन ब्लॉक के आधा दर्जन गावों का निरीक्षण किया और कम्पनी के कार्य का परीक्षण किया गया। जल निगम का आरोप है कि कम्पनी ने मानको के अनुरूप कार्य नही किया है,जिस कारण पैमेंट रोका गया है । वही जिन्हे यूनिट का कार्य मानक अनुरूप है ,उसका पैमेंट कर दिया गया। जनपद के प्रत्येक गांव मे हर घर नल योजना के अन्तर्गत लक्ष्मी कन्ट्रक्सन कम्पनी को टंकी निर्माण का टेंडर दिया गया है। कम्पनी ने जल निगम पर पेमेंट नही देने का आरोप लगातंे हुए सीडीओ शामली विनय कुमार तिवारी को की थी।जल निगम ने अपने पक्ष रखते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा किया गया कार्य मानक अनुरूप नही है। कम्पनी को कार्य करते सम...