बागपत, नवम्बर 3 -- शहर के गुराना रोड पर गैस कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने से इनकार कर दिया गया है, जबकि लोगों के घरों के बाहर बनी पैडियों को लाइन डालने का आश्वासन देकर तोड़ा गया था। सोमवार को लोगों ने गैस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि न तो गैस पाइपलाइन बिछी और न ही गली का निर्माण हुआ। सोमवार को वार्ड नंबर 5 के क्षेत्र मुफ्ती मेहरबान वाली गली के लोगों ने नगर पालिका व गैस पाइपलाइन डालने वाली कंपनी के विरुद्ध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि उनसे पहले गली में गैस पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया है, जबकि उनकी गली में पाइपलाइन डालने के लिए प्रत्येक घर से कुल 7000 रुपए की मांग की जा रही है। ऐसा नहीं किए जाने पर कंपनी ने लाइन बिछाने का कार्य बंद कर दिया है। लोगों का कहना है कि उनके घरों से सड़क पर उतरने के लिए बनी पैडियों को इस श...