मऊ, अप्रैल 30 -- मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद का मुख्य व्यवसाय साड़ी का है। इसको बड़े पैमाने पर बिक्री के लिए एमाजोन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य कंपनियों से समन्वय स्थापित करें। जिससे साड़ी कारोबार को बढ़ावा मिल सके और उद्यमी की आय में भी वृद्धि हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मिली शिकायतों का तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने पिछली बैठक म...