गौरीगंज, फरवरी 11 -- मुसाफिरखाना। कस्बे के राजीव गांधी पॉलिटेक्निक कालेज में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला युवाओं के लिए निराशाजनक साबित हुआ। मेले में भाग लेने के लिए विभिन्न कंपनियां आनी थीं। लेकिन जाम में फंसने के कारण उनके वाहन समय पर नहीं पहुंचे। इस वजह से प्लेसमेंट प्रक्रिया अधूरी रह गई और बड़ी संख्या में युवा बिना किसी साक्षात्कार के लौटने को मजबूर हो गए। इस रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी और राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल उपस्थित थे। रोजगार पाने की उम्मीद में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भी पहुंचे थे। लेकिन जिन कंपनियों के प्रतिनिधियों को रोजगार मेले में आना था, उनके वाहन जाम में फंसने के कारण वे मेला स्थल पर नहीं पहुंच सके। काफी समय तक इंतजार करने के बाद भी जब कंपनियां नहीं पहुंची, तो युवा निराश होकर घर लौटने को मजबू...