लखनऊ, अप्रैल 24 -- एक हजार पद के कैंपस ड्राइव में पहुंचे 160 अभ्यर्थी, चयन 86 का हुआ लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कम्पनियों के कम वेतन देने की वजह से रोजगार मेले में ज्यादा अभ्यर्थी नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित कैंपस ड्राइव में एक हजार पद के लिये सिर्फ 160 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 124 को जॉब ऑफर दिया। कैंपस ड्राइव हरदोई, बाराबंकी समेत दूसरे जिलों से आए दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने कहा कि 10 से 15 हजार रुपये में दूसरे प्रदेश में जाकर नौकरी करना काफी मुश्किल है। इतने कम रुपये रहने और खाने में ही खर्च हो जाएंगे। यही वजह है कि कैंपस ड्राइव में अभ्यर्थियों की संख्या में कमी आ रही है। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने टाटा मोटर्स लि. कम्पनी के प्रति...