हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला गांव की रहने वाली 31 साल की एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय पूजा ने मंगलवार देर शाम विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में लाए। जहां से एसटीएच रेफर किया गया। डॉक्टर ने पूजा को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...