हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- तकनीकी खराबी को दूर किया विभाग ने खबर प्रकाशित होते ही जागा विभाग हिन्दुस्तान असर कांडा, संवाददाता। कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस में पिछले 18 दिनों से प्रभावित लेन-देन शुरू हो गया है। विभाग ने तकनीकी कमी को दूर कर ऑनलाइन काम शुरू कर दिया है। लंबे समय से परेशान खाताधारकों को अब सुविधा मिलने लगी है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही थी, जिनके घरों में मांगलिक कार्य हो रहे हैं। अब समस्या का समाधान हो गया है। मालूम हो कि कमेड़ीदेवी पोस्ट-ऑफिस में ऑनलाइन जमा-निकासी 11 अप्रैल से बंद चल रही थी। इस कारण शादी के समय ग्राहक परेशान हैं। पोस्ट-ऑफिस से दो हजार से अधिक खाताधारक जुड़े हैं। इसमें कमेड़ीदेवी, थाला, देवतोली, मलसूना, भंतोला, मजगांव, सेरी, झाकरा सहित विभिन्न गांवों के लोग शामिल हैं। इस समस्या को अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्त...