बागेश्वर, दिसम्बर 25 -- बागेश्वर। कमेड़ीदेवी चौकी प्रभारी का आकस्मिक निधन हो गया है। पुलिस परिवार शोक में डूब गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गांव अल्मोड़ा जिले के बरसीमी में होगा। उप निरीक्षक नागरिक पुलिस 58 वर्षीय पान सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। वह अल्मोड़ा जिले के बरसीमी गांव के निवासी थे। वह वर्ष 2009 बैच के भर्ती थे तथा इससे पूर्व भारतीय सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...