चमोली, जून 29 -- बदरीनाथ हाईवे रविवार को कमेड़ा और उमट्टा पर मलबा आने से बाधित रहा। हाईवे पर ट्रैफिक रुकते ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थीं। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यातायात को दोबारा सुचारू किया, जिसके बाद ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली। शनिवार रात से कर्णप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से अलकनंदा और पिंडर नदियों के जलस्तर में बढोतरी हुई है हालांकि दोनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बहीं। बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा में दो घंटे और उमट्टा में एक घंटे मलबा आने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। मशीनों से मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया। वहीं, कमेड़ा में मलबा हटा रहे जेसीबी के ऊपर पहाड़ी से मलबा गिरने ही वाला था कि इससे पहले चालक ...