चमोली, जून 29 -- लगातार भारी वर्षा, सड़कों पर भूस्खलन के कारण चमोली प्रशासन ने अगले 24 घंटों तक बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा रोकने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया विपरीत मौसम को देखते हुए अगले 24 घंटों तक बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा रोकी गयी है। रेड अलर्ट को देखते हुए यात्रियों को गौचर, पीपलकोटी, जोशीमठ, बदरीनाथ में ही गेस्टहाउस, धर्मशालाओं, नगर निकायों के गेस्ट हाउस में रुकने की सलाह दी गई है। भारी वर्षा और पहाड़ियों से बोल्डर भूस्खलन के कारण चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में चार घंटे से अधिक बाधित रहा। पहाड़ी से लगातार बोल्डर मलबा आ रहा है। उमटा में बदरीनाथ हाइवे 3 घंटे अवरुद्ध रहा। पहाडियों से गिरते बोल्डर मलबे के कारण हाईवे बाधित होता रहा। जिलाधिकारी ने बताया चमोली जिला प्रशासन द्वारा...