मथुरा, नवम्बर 6 -- ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज मंदिर में हालात बदल नहीं पा रहे हैं। भीड़ प्रबंधन आज भी चुनौती बना हुआ है। मंदिर के प्रबंधन को गठित हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी के प्रयास भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे। ऐसे में कमेटी के ही सदस्य ने कमेटी को उसका फ़र्ज याद दिलाते हुए कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। बिहारीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर सुलभ दर्शन कराने की व्यवस्था अमलीजामा नहीं पहन सकी है। मंदिर के अंदर भीड़ का दबाव बन रहा है। इसी कारण पिछले माह में चार श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब हो गई। प्रबंधन के लिये सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी के प्रयासों के बावजूद श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की और कठिनाई के साथ दर्शन हो पा रहे हैं। कार्तिक माह में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही ...