सासाराम, अगस्त 9 -- नोखा, एक संवाददाता। सावन पूर्णिमा पर बस स्टैंड स्थित काली मंदिर पूजा कमेटी द्वारा सैकड़ों असहायों, वृद्धों, दिव्यांगजनों के बीच धोती व साड़ी वितरण किया गया। भाजपा नगर सह काली मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज चंदेल ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर हर साल असहायों, वृद्धों, दिव्यांगजनों व महिला-पुरुषों के बीच साड़ी व धोती का वितरण किया जाता है। इसके लिए क्षेत्र के बुद्धिजीवी स्वेच्छा से दान करते हैं। धन संग्रह कर मंदिर धर्मशाला परिसर में वस्त्र वितरण किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...