मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- जानसठ। थाना क्षेत्र के राजपुर कला गांव से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव के ही तीन सगे भाइयों पर कमेटी (चिट फंड) चलाकर ग्रामीणों के 60 लाख रुपये ठगने का आरोप है। ग्रामीणों ने थाना जानसठ के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपे गए सामूहिक शिकायती पत्र में बताया गया है कि सीटू, अशोक और विकेश ने गांव में एक दफ्तर खोलकर तीन कमेटियां शुरू की थीं। योजनाओं के झांसे में आकर गांव के दर्जनों लोगों ने अपनी कमाई जमा कर दी। आरोप है कि मुख्य आरोपी सीटू लगभग 60 लाख रुपये की बड़ी रकम लेकर अचानक फरार हो गया है, जबकि उसके दोनों भाई भी इस साजिश में शामिल हैं। आरोपियों ने कुछ ग्रामीणों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी जालसाजी की। पीड़ित वीरपाल ने बताया कि आरोपी ने...