मुरादाबाद, जुलाई 13 -- कटघर थाना क्षेत्र में कमेटी डालकर महिला और उसके बेटे ने एक व्यक्ति के तीन लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे पर केस दर्ज किया है। थाना कटघर के गांव बसंतपुर रामराय निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अक्तूबर 2023 में उसने तीन लाख रुपये की कमेटी 20 माह की किस्त के हिसाब से लाजपतनगर महबुल्लागंज निवासी अध्यक्ष अनीता यादव के पास कमेटी डाली थी। अनीता का बेटा कौशल यादव कमेटी का संचालन कर रहा था और हर माह वही अपने पास पैसे जमा करता था। पीड़ित अनिल कुमार के अनुसार मई 2025 में उसकी कमेटी पूरी हो गई, जिसमें उसके तीन लाख रुपये जमा हो चुके थे। पीड़ित का आरोप है कि 7 मई को वह अनीता और उसके बेटे कौशल से अपनी कमेटी के तीन लाख रुपये...