नई दिल्ली, फरवरी 11 -- नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता न्यू अशोक नगर इलाके में शुक्रवार को कमेटी बनाकर करीब दो दर्जन महिलाओं से 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने ये कमेटी बनाई थी और मोहल्ले व आसपास की महिलाएं इसमें हर महीने निवेश कर रही थीं। लेकिन अचानक ही आरोपी महिला परिवार समेत मौके से फरार हो गई जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता रिंकी देवी अपने परिवार के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहती हैं। वह कपड़ो की सिलाई का काम करती हैं। उनकी पड़ोस में ही आरोपी महिला मंजू शर्मा भी रहती थी और उसने अपने नाम से मासिक कमेटी बना रखी थी। इसमें पीड़िता समेत कई महिलाएं मासिक किश्त जमा कर रही थीं। पीड़िता भी हर महीने करीब सात से 10 हजार रुपये की...