अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम संजीव रंजन व एसएसपी नीरज जादौन से भेंट की। उन्हें भगवान महर्षि वाल्मीकि के प्रकोत्सव पर समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। 7 अक्टूबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्घाटन के लिए डीएम ने स्वीकृति प्रदान की। इस पर संस्थापक श्योराज जीवन ने वाल्मीकि मेला कमेटी की तरफ से बुकें देकर स्वागत कर आभार प्रकट किया। इसके साथ पदाधिकारी नवनियुक्त एसएसपी से भी मिले। उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस पर उन्होंने अपनी स्वीकृति दी। जिसपर उनका भी स्वागत और उनका भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य संयोजक महेंद्र राठौर, मुख्य व्यवस्थापक बबलू भान, मुख्य संचालक शीशपाल वाल्मीकि, मुख्य संरक्षक तीरथ राज चंचल, रवि राजे, रूपेश उम्मेद, पिंटू स...