हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। बीते दिनों जिले के स्वास्थ्य विभाग में सामने आया जनरेटर के तेल के नाम पर हुआ लाखों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी जांच शुरु कर दी है। सोमवार को जांच कमेटी के समक्ष एक स्वास्थ्य कर्मी अपने बयान दर्ज कराने पहुंचा। साथ ही इस मामले में जांच कमेटी ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को नोटिस जारी कर तेल से जुड़े बिल और अन्य पत्रावली लेकर तलब किया है। दूसरी, ओर इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा एडीएम जे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में स्थित कोल्ड चेन में लगे जनरेटर चलाए जाने के नाम पर तेल का खेल किए जाने का फर्जीवाड़ा सामने आया था। आरोप है कि कोल्ड चेन में लगे वैक्सीन लाने और ले जाने वाले वाहन और वहां लगे जनरेटर के...