घाटशिला, जनवरी 15 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। यूसील विस्थापित नरवा पहाड़ कमेटी ने यूसील प्रबंधन को वार्ता के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम गुरुवार को दोपहर बाद भेजा है। इसमें इमरजेंसी सेवा बंद करने की चेतावनी दी है। इधर, गुरुवार को कंपनी के आसपास के चार माझी बाबाओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राजदोहा गांव के माझी युवराज टुडू ने की। बैठक में यूसील नरवापहाड़ विस्थापित कमेटी की मांगों को जायज बताया। इसके साथ झामुमो नेता सुधीर सोरेन ने भी आंदोलन को अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि रोजाना यूसील नरवा पहाड़ विस्थापित कमेटी की प्रतिदिन की आंदोलन व उनकी रणनीति से पोटका विधायक संजीव सरदार की अवगत कराया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे भी मदद ली जा सके। इस बारे में यूसील नरवा पहाड़ विस्थापित कमेटी के महासचिव बुधराय किस्कू ने कहा कि उनकी मांग है कि 201...