हरदोई, अगस्त 19 -- हरदोई। तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद की जांच कर सच का पता लगाने के लिए गठित की गई कमेटी ने छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार को दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की गई। मालूम हो कि 11 अगस्त को तिरंगा यात्रा के दौरान बेहटा सधई में गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में सदर कोतवाली भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अनुज मिश्रा ने रिपोर्ट लिखाई। आरोप लगाया कि बेहटा सधई निवासी आशीष सिंह सोलंकी ने योगी, मोदी, भाजपा व उन्हें गालीगलौज किया। मार डालने की धमकी दी। उधर आशीष सिंह सोलंकी ने कहा कि वीडियो कांट छांटकर उनके गांव के विरोधी ने वायरल किया। आरोप बेबुनियाद हैं। इस केस में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी हर पहलू पर छानबीन कर रही है। कार्यकर्ताओं से जानकारी जटाई है। जांच कमेटी में शामिल पूर्व जिलाध्यक्ष र...