मधेपुरा, मार्च 7 -- सिंहेश्वर । निज संवाददाता। बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर के सूचारु रूप से संचालन के लिए कमेटी गठन को लेकर जारी अटकलों पर तत्काल विराम लग गया है। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के प्रशासक ने पत्र जारी कर कहा कि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति का गठन नहीं होने तक डीएम मंदिर के सारे कार्यों का निर्वहन करेंगे। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद (बोर्ड) ने कमेटी भंग रहने की स्थिति में डीएम को न्यास समिति का अस्थाई न्यासधारी बनाया है। मालूम हो कि कि बोर्ड के प्रशासक से इस आशय की मांग स्थानीय लोगों द्वारा मेल के माध्यम से की गई थी। मंदिर के कार्य को सुचारू रूप से चलाए जाने के लिए तात्कालिक व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी को अस्थाई न्यासधारी नियुक्त किए जाने की मांग की थी। बोर्ड को भेजे मेल को सीएम को भी भेजा गया था। बोर्ड ने डीएम को अस्थाई न्...