धनबाद, मई 1 -- मैथन, प्रतिनिधि। मैथन मार्केट एरिया स्थित सोनी ट्रेलर के संचालक राजेंद्र सिंह पर कमेटी खेलाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर पंजाब भगाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय दुकानदारों व कमेटी खेलने वाले लोगों ने बुधवार सुबह 11 बजे उसके ट्रेलर दुकान पर विरोध प्रदर्शन किया। रुपए की मांग करते हुए दुकान को सील करने की मांग की। दुकानदारों के विरोध पर उसके छोटे भाई ने साफ कहा कि पैसा राजेंद्र ने लिया है तो वापस भी वही करेगा। इसमें मुझे कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद दुकानदारों ने मुखिया अजय मुर्मू से शिकायत की। दुकानदारों ने मैथन ओपी में भी लिखित शिकायत की है। कहा कि राजेंद्र पिछले कई सालों से कमेटी खेलाता था जिसमें 40 से 50 की संख्या में लोग शामिल थे। लेकिन पिछले दो माह से राजेंद्र पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहा था। पिछले महीने वह अपने पत्...