मुंगेर, सितम्बर 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में बुधवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई। बैठक में कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय सहित सभी सिंडिकेट सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों से जुड़े कई अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक की शुरूआत 10 जुलाई 2025 को आयोजित पिछली सिंडिकेट बैठक के निर्णयों की पुष्टि से हुई। इसके बाद हाल ही में 9 सितंबर को संपन्न फाइनेंस कमेटी बैठक, 23 अगस्त को पोस्ट क्रिएशन एडॉप्शन एंड कंफर्मेशन कमेटी तथा 9 सितंबर को हुई एकेडेमिक काउंसिल की महत्वपूर्ण सिफारिशों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से एमएस कॉलेज, अलौली के लिए डोनर के रूप में शकुंतला देवी को नामित करने का निर्णय लिया गय...