कुशीनगर, अगस्त 11 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के रगडग़ंज बाजार में लगे डोल मेले के दूसरे दिन रविवार की शाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमेटी के सदस्यों को माला पहना कर स्वागत कर कौमी एकता की मिशाल पेश की है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर कई थानों की पुलिस मौजूद रही। रगडग़ंज बाजार में शनिवार से शुरू हुये दो दिवसीय डोल मेला के दूसरे दिन रविवार को समापन के अवसर पर डोल कमेटी के लोगों को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने माला पहना कर आपसी एकता का परिचय दिया। डोल मेला कमेटी के ग्राम प्रधान लल्लन सिंह पटेल, नंदलाल गोंड, अमरेंद्र का मेले में स्वागत हुआ। इस दौरान रिजवान, शमशेर, रियाजुद्दीन, शमशुल हक व कबीर ने डोल कमेटी के सदस्यों को माला पहना कर बधाई देकर कौमी एकता की मिशाल पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...