नैनीताल, मई 22 -- नैनीताल, संवादाता। हाईकोर्ट ने आगामी पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट को चुनौती देती जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ ने राज्य सरकार से कहा है कि डीएम दूहरादून ने वोटर लिस्ट की जांच कराने को जो तीन सदस्यीय जांच कमेटी कठित की है, उससे छह हफ्ते के भीतर वोटर लिस्ट की जांच कराने को कहा है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में दो जगह हैं, उसे भी दुरस्त करें। ऐसी ही अन्य जगहों की वोटर लिस्ट को भी ठीक करें। सुनवाई के बाद जनहित याचिका का अंतिम रूप से निस्तारण कर दिया है। मामले के अनुसार, देहरादून की ग्राम सभा बड़ौत के सतोली निवासी महिपाल सिंह ने जनहित याचिका दायर कर कहा है, कि उनके गांव में केवल दो ही परिवार वर्तमान मे...