अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सूर्य विहार में कमेटी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली। छह माह में रुपए दोगुने करने का प्रलोभन दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूर्य विहार निवासी अंजलि सैनी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते दिनों मोहल्ले की ही सरिका अग्रवाल से मुलाकात हो गई। उन्होंने छह-सात महिलाओं का समूह बनाकर एक कमेटी डाली थी। जिसमें करीब 14.60 हजार रुपए डाल दिए। छह माह में रुपए दोगुने करने का प्रलोभन दिया था। छह माह बीत जाने के बाद रुपए मांगे तो वह बीमारी का बहाना बनाकर टहलाती रही। इसी बीच अलग-अलग तीन चैक दिए। वह बाउंस हो गए। अब रुपए मांगने पर वह गाली गलौज कर धमकी दे रही है। पीड़ित महिलाएं ज्वालापुरी पुलिस चौकी गईं। वहां पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई ...