मेरठ, नवम्बर 27 -- सिविल लाइन क्षेत्र के पांडव नगर में कमेटी के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विजेंद्र सिंह निवासी यादगारपुर किला रोड की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने गोपाल तोमर को एक लाख रुपये उधार दिए थे। दो माह बीतने के बाद न तो पैसे लौटाए और न ही आरोपी का कुछ पता चला। आरोप है कि गोपाल अपना मकान बेचकर फरार हो गया। पीड़ितों के अनुसार गोपाल तोमर कई माह से कमेटी के नाम पर किश्तें जमा करा रहा था। लगभग 26 लोगों से करीब 30 लाख रुपये की ठगी की बात सामने आई है, जबकि कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये की रकम अलग अलग लोगों से जुटाई गई। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...