बदायूं, मई 4 -- जिले में नई जिला कांग्रेस कमेटी के गठन को कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान शुरू हो गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की संगठन सृजन बैठकें आयोजित की जायेंगी। शनिवार को बिसौली विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस संगठन सृजन बैठक कस्बे की एक धर्मशाला में हुई। जिला कांग्रेस कमेटी समेत संगठन में विभिन्न पदों के लिए जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे। कुल 25 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए अपने आवेदन और दावे कांग्रेस जिलाध्यक्ष के सामने पेश किये। डॉ. सुशीला कोरी, हाजी नुसरत अली ,बफाती मियां ,अहमद अमजदी, नरेश पाल यादव, लोकपाल सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...