गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महेवा मंडी में दो व्यापारियों की दुकानों में रखे हुए दो ट्रक आलू को नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त किए रंगे हुए आलू की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद आलू को नष्ट कराया जाएगा। इसमें 200 बोरी आलू है। दो व्यापारियों के आलू की रिपोर्ट असुरक्षित आने के बाद नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। महेवा मंडी में एक व्यापारी की दुकान में 130 बोरी और दूसरे व्यापारी की दुकान में 70 बोरी आलू जब्त है। इसमें एक व्यापारी ने जब्त आलू की सील तोड़कर कुछ आलू बेच भी दिया है। कमेटी अब जांच करके रिपोर्ट देगी तो कार्रवाई की जाएगी। आलू असुरक्षित है, इस कारण इसे बाजार में बेचने से रोका जाएगा। जांच रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट होगा कि करीब 25 दिन पहले बोरियों में ...