मैनपुरी, नवम्बर 12 -- आवारा जानवरों और कुत्तों के संरक्षण के लिए मजबूत पहल की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मैनपुरी में संरक्षण के लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी की निगरानी में जानवरों की निगरानी तो होगी ही पशु जन्म नियंत्रण पर भी काम होगा। कमेटी की बैठक जल्द होगी और मैनपुरी में इस संबंध में कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। आवारा कुत्तों का आतंक और इनकी बढ़ती संख्या ने मैनपुरी के लोगों को परेशान कर रखा है। आए दिन जानवरों और विशेष रूप से कुत्तों के हमले की घटनाएं होती रहती हैं। पिछले दिनों एक कुत्ते के हमले में बालक घायल हो गया। तीनों इंजेक्शन भी लगा दिए गए। लेकिन घटना के 21 दिन बाद उसकी मौत हो गई। ये नया मामला है वरन् पूर्व में दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। जानवरों के हमलों म...