अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। लखनऊ के युवक की हत्या के प्रकरण में गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के मामले की जांच होगी। इसके लिए सीएमओ ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। रौनाही थाना क्षेत्र में 14 जून को एक शव मिला था। उसकी पहचान तत्समय नहीं हो पाई थी। शव का पोस्टमार्टम सीएचसी खंडासा में तैनात डा. अभिमन्यु ने किया था। उन्होंने पोर्स्टमार्टम में नो इंजरी लिखा था, लेकिन पैनल द्वारा दोबारा कराए गये पोस्टमार्टम में उसके शरीर में चोट मिली। जिसके बाद हत्या की पुष्टि हुई। मृतक की लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र के ताड़ीखाना निवासी साहिल के रुप में पहचान हुई थी। हत्या का खुलासा करते हुए तीन युवको को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि जांच कमेटी में डिप्टी सीएमओ डा. वे...