गिरडीह, नवम्बर 9 -- शुभम सौरभ जमुआ। कई सालों से खेलों का आंखों देखा हाल सुनाते आ रहे हैं जमुआ के मो शमीम आलम। जमुआ प्रखंड के खरगडीहा निवासी सह सेवानिवृत सीसीएल अधिकारी मो शमीम आलम देश और दुनिया में कमेंट्री कर नाम कमा रहे हैं। वह अपने राज्य और जिला का नाम रौशन कर रहे हैं। विदित हो कि मो शमीम आलम का जन्म खरगडीहा निवासी अब्दुल लतीफ के घर 23 सितंबर 1958 को हुआ। बचपन से ही राष्ट्रीय स्तर पर कमेंट्री करने की उनकी चाह थी, जो अब पूरी हो गई। विदित हो मो शमीम आलम ने 1975 में मैट्रिक और 1977 में इंटर की है, वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थे। फिर उन्होंने इंजीनियरिंग किया। वह कोल इंडिया में माइनिंग मैनेजर के पद से 2018 में रिटायर हुए हैं। झारखंड सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कमेंट्री का मिला मौका : हाल ही में मो शमीम आलम को डी डी स्पोर्ट्स ...