नई दिल्ली, जून 27 -- भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने लीड्स में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का बचाव किया है। मैच के दौरान जायसवाल ने महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़े, जिसके कारण भारत को मेजबान टीम के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से युवा खिलाड़ी को अपने फील्डिंग प्रदर्शन के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, इतना कि इसने मैच में उनके शतक को फीका कर दिया है, लेकिन श्रीधर ने जायसवाल का समर्थन करते हुए कहा कि वह चीजों को बदल सकते हैं। यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली कमान आर श्रीधर ने स्पोर्टस्टार से कहा, "इंग्लैंड के पहले दौरे पर जाना और वहां के माहौल के मुताबिक ढलना और एक अच्छा स्लिप फील्डर बनना आसा...