मेरठ, नवम्बर 13 -- लिसाड़ी गेट की खुशहाल कॉलोनी में बुधवार दोपहर किशोरी पर कमेंट करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए। इस दौरान बेहोश किशोरी को लेकर पीड़ित परिवार भी पहुंच गया। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। खुशहाल कॉलोनी में सलमान ने मोहल्ला निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी पर कमेंटबाजी की थी। इसी बात को लेकर सलमान और किशोरी के भाई शोएब के बीच बुधवार दोपहर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। लाठी-डंडे लेकर दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए। काफी देर बवाल हुआ, इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। कुछ घायलों ...