मेरठ, नवम्बर 4 -- लिसाड़ी गेट के अबरार नगर में मंगलवार रात कमेंटबाजी को लेकर दो दुकानदारो में मारपीट और फायरिंग हो गई। एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अबरार नगर निवासी उमर की लिसाड़ी रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। मंगलवार रात वह दुकान बंद कर रहा था तभी पड़ोसी दुकानदार शाहवेज से कहासुनी हो गई। उमर ने विरोध किया तो शाहवेज ने साथियों को बुलाकर मारपीट कर दी। उमर के भाई अब्बू बकर के बीच-बचाव करने पर हमलावरों उसे भी पीटा। इसी दौरान एक बदमाश ने तमंचे के कई राउंड फायरिंग कर दी। एसपी सिटी ने बताया कई युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फायरिंग की सूचना गलत है, दोनों पक्षो में मारपीट हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...