शामली, जून 4 -- मंगलवार को थानाभवन नगर के मुख्य बाजार में स्थित श्री बाला जी धाम मे आयोजित सुंदर कांड़ मे कथा वाचक राज राजेश्वर महाराज ने कहा आपका आत्मविश्वास बाहरी परिणामों और विरोध से इतना नहीं टूटता है, जितना आपकी स्वयं से होने वाली नकारात्मक बातों से, इसलिये बड़ा खतरा दुनियां नहीं हैं, हम स्वयं हैं।सत्य हमेशा जल में तेल की एक बून्द के समान होता है। आप कितना भी जल डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है। इसलिये सच्चाई और सच्चे सम्बन्ध हमेशा कायम रहते हैं। हमें संग बहुत अच्छा करना है, बुरे संग का रंग लगता है तो गिर पड़ते हैं, कुसंग बुद्धि को तुच्छ बना देता है । उन्होने कहा अपने घर को आश्रम बनाना, मंदिर बनाना है । मंदिर में मूर्ति सबको आशीर्वाद देती है तो हमें भी सबको आशीर्वाद, दुआ, वरदान देना है दर्पण जब चेहरे का दाग दिखाता है तब हम दर्पण नहीं तो...