बरेली, नवम्बर 23 -- ग्रोवर ऑटो सेल्स एलएलपी का कमीशन सेल्स एजेंट ग्राहकों के 2.27 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इस गोलमाल में उसकी बहन भी शामिल है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सिविल लाइंस स्थित ग्रोवर ऑटो सेल्स के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि सुभाषनगर की शांति विहार कॉलोनी निवासी अंकित कुमार सक्सेना को दीवाली पर कमीशन सेल्स एजेंट के पद रखा गया था। वह मूलरूप से मुरादाबाद में पुलिस अकादमी का रहने वाला है। 14 नवंबर को निमित नाम के ग्राहक ने फोन करके अपनी गाड़ी की डिलीवरी और अंकित के बारे में जानकारी की। तब पता चला कि बुकिंग के नाम पर उनसे 1.31 लाख रुपये लेकर अंकित ने हड़प कर लिए हैं। इसी तरह गीता पाल व अभिनव परमार नाम से 92 हजार और मो. शकील ने चार हजार रुपये लेकर अंकित गबन कर लिए और कंपनी के खाते में जमा नहीं कि...