हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। गोशाला के संचालन को उपलब्ध कराई गई धनराशि में से 20 प्रतिशत कमीशन की मांग करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी सुमेरपुर रामू अहिरवार को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी का कमीशन मांगते हुए एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद डीएम के आदेश पर प्रभारी बीडीओ सुमेरपुर ने मामले की जांच की थी, जिसमें आरोप सही मिले थे। कार्रवाई की संस्तुति के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए पंचायत अधिकारी को खंड विकास कार्यालय सुमेरपुर से संबद्ध कर दिया है। रामू अहिरवार काफी समय से ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर सुमेरपुर ब्लाक में तैनात है। इन्हें कई ग्राम पंचायतों का प्रभार भी मिला हुआ था। कुछ समय पूर्व इस पंचायत अधिकारी का गोशाला संचालन को मिलने वाली धनराशि...