भभुआ, मई 31 -- जीप चालक द्वारा कमीशन मांगने से संबंधित वायरल ऑडियो जांच में सही मिला डीएम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए किया निलंबित (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। योजनाओं में कमीशन मांगने के आरोप में डीएम सावन कुमार ने दुर्गावती प्रखंड कार्यालय के जीप चालक इन्ताफ अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम द्वारा जारी निलंबन पत्र में लिखा गया है कि जीप चालक द्वारा 30 मई को प्रखंड से संचालित योजनाओं में कमीशन की मांग किए जाने का आडियो क्लिप आम जनता के माध्यम से वायरल एवं प्राप्त हुआ। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो क्लिप का सत्यापन कराया। जांच में प्रथम दृष्टया चालक द्वारा कमीशन मांगने का मामला सत्य पाया गया। डीएम ने इस मामले में जीप चालक इन्ताफ अहमद का उक्त कृत्य कर्त्तव्य के प्रति लापरवा...