प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- खाद्यान्न वितरण करने के लिए मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी करने की मांग लेकर शुक्रवार को जिलेभर के कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कोटेदारों ने मांगों से सम्बंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को दिया। जिला पूर्ति कार्यालय पर शुक्रवार को जुटे कोटेदारों ने कहा कि खाद्यान्न वितरित करने के लिए कोटेदारों को बतौर कमीशन हरियाणा राज्य में 200 रुपये प्रति क्विंटल, गोवा में 220 रुपये, केरल में 200 रुपये प्रति क्विंटल और गुजरात में 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाता है। जबकि उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को प्रति क्विंटल कमीशन महज 90 रुपये दिया जाता है। कोटेदार खाद्यान्न और चीनी वितरित करने के अलावा आयुष्मान कार्ड, किसान फार्मर रजिस्ट्री और एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों मे...