पूर्णिया, नवम्बर 6 -- कमीशन पर दिया था बैंक खाता, पूछताछ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर ठगों को कमीशन पर अपना बैंक खाता देने वाले एक शातिर साइबर थाना पुलिस के हाथ लगा है। शातिर ने पूछताछ के क्रम में पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। आरोपी की पहचान कसबा थाना के तीनपनिया निवासी रूपेश कुमार सालिया के रूप में हुई है। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पूर्णिया स्थित एक प्राइवेट बैंक की शाखा की ओर से आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया गया था। जिसमें बताया गया कि 10.50 करोड़ रूपये के साइबर फ्रॉड के एक केस में गिरफ्तार शातिर ने अपना बैंक खाता कमीशन पर दिया था। इसके खिलाफ विभिन्न राज्यों से कुल 12 शिकायत एनसीआरबी के पोर्टल पर दर्ज है। पूछता...