उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने कोटेदारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। परिषद के जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे श्याम यादव, जिलामंत्री नरेन्द्र कुमार रावत, जिला संरक्षण कालीदीन रावत, जिला संगठन मंत्री विनय कुमार दीक्षित, सुनील सिंह और कोषाध्यक्ष हीरा लाल आदि ने समस्याएं सुनाते हुए कहा कि जिले के कुछ कोटेदारों को माह फरवरी से अगस्त तक कमीशन नहीं दिया गया है। जबकि कुछ जुलाई और अगस्त के कमीशन के लिए इंतजार कर रहे। कहा ग्राम सभाओं द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर कुछ लाभार्थियों के अन्त्योदय राशन कार्ड बनाए गए है तथा ग्राम सभा के एक ही प्रस्ताव में भेजे गए नाम के कुछ राशन कार्ड क्यों नहीं बनाए जा रहे। कहा कि यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है। कोटेदारों ने बकाया लाभांश स...