जमशेदपुर, अगस्त 19 -- फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की नौ सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त, एसओआर और डीएसओ सह राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंध को सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके डीलर कमीशन का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे एक सितंबर से दुकानें बंद कर देंगें और हड़ताल पर रहेंगे। संघ के पदाधिकारियों को उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से विभाग को अवगत कराया जाएगा। कहा, उनकी कोशिश होगी कि 10 दिन के अंदर बकाया कमीशन का भुगतान विभाग के द्वारा कराया जाए। ज्ञापन में बताया गया है कि उनका एनएफएसए का 10 महीने जबकि ग्रीन चावल का 18 महीने का कमीशन बाकी हो गया है। इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष मोहन साव पारस एवं महासचिव...