सहारनपुर, जुलाई 22 -- देवबंद कमीशन न मिलने से खफा राशन डीलरों ने नाराजगी जताते हुए विरोध स्वरुप तीन दिन की सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से पांच माह से रुके हुए कमीशन को शीघ्र दिलाने की मांग की। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार मल्होत्रा के आह्वान पर सोमवार को राशन डीलरों की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान राशन डीलरों ने कहा कि उन्हें पांच माह से कमीशन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर मंत्री अब्दुल मतीन खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राशन डीलरों को 90 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन मिलता है। जबकि अन्य प्रदेशों में 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दिया जाता है। उन्होंने पांच माह का कमीशन अन्य प्रदेशों के बराबर दिए जाने की मांग की। बैठक में प्रदेश...