बिहारशरीफ, जून 12 -- रहुई पंचायत समिति : कमीशन की चली चर्चा तो बीडीओ ने उपप्रमुख को दिखाया सदन से बाहर का रास्ता बीडीओ ने उपप्रमुख को सदन से निकलने का किया फरमान जारी योजनाओं में कमीशन लेने के बाद भी भुगतान में देरी का उपप्रमुख ने लगाया आरोप बीडीओ ने दी सफाई-सदन से उपप्रमुख को बाहर निकलने की नहीं कहीं गयी बात रहुई, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें 17 सदस्य शामिल हुए। लेकिन, बीडीओ धर्मराज कुमार अलावा कोई भी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए। उपप्रमुख ने सदन में योजनाओं में कमीशन लेने के बाद भी अधिकारियों द्वारा राशि भुगतान में देरी करने की आवाज उठायी। कमीशन लेन-देन की चर्चा शुरू होते ही बीडीओ ने उपप्रमुख को सदन से बाहर निकलने का फरमान जारी कर दिया। फरमान जारी होने के बाद कुछ प...