कानपुर, नवम्बर 15 -- नर्वल में टप्पेबाजी की शिकार महिला को मुकदमा दर्ज कराने में तीन दिन लग गए। चौकी से लेकर थाने तक वो इंसाफ के लिए भटकती रही लेकिन नर्वल पुलिस घटनास्थल महाराजपुर बताकर टरकाती रही। पीड़ित ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर फरियाद लगाई। इसके बाद शनिवार को नर्वल पुलिस ने टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज किया। नर्वल के ख्वाजगीपुर निवासी महिला बुद्धा के साथ गुरुवार को टौंस चौराहा स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में 35 हजार की टप्पेबाजी हो गई थी। आरोपित युवक महिला को कागजों की गड्डी थमाकर रुपये लेकर फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़िता नर्वल थाने व नर्वल की टौंस चौकी गई और पुलिस को आपबीती बताई, तहरीर भी दी। पुलिस ने कार्रवाई की बजाय घटनास्थल नर्वल का न होना बताकर उसे टरका दिया। तीन दिन से पीड़िता लगातार पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लगा रही ...