रामपुर, अगस्त 5 -- टांडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मण्डलायुक्त से मिलकर गांव बादली से लेकर गांव मोहनपुरा तक का लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हीकरण किया गया है इस अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण पांच अगस्त से नहीं कराया जाय। तथा दुकानदारों को 16 अगस्त तक का समय सामान हटाने के दिए जाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर के निकटवर्ती गांव बादली से लेकर मुख्य सदर बाजार मार्ग, दड़ियाल मार्ग, गांव मोहनपुरा तक राजस्व विभाग, नगर पालिका की टीम को साथ लेकर पैमाइश के बाद चिन्हीकरण किया गया था उसके बाद चौदह जुलाई को नटिस जारी किए गए। तथा तीन अगस्त को अनाउंसमेंट कराया कि सभी दुकानदार मंगलवार से पहले सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा मंगलवार को पांच बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जॉयेगी। सोमवार को व्याप...