मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- कमिश्नर सहारनपुर अटल कुमार राय , डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कांवड़ शिविर का शुभारंभ के पश्चात कांवड़ मार्ग पर पैदल गश्त करते हुए जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं श्रद्धालु कांवड़ियों को सुरक्षा का एहसास कराया। कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। कांवड़ मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती है। ऐसे में मुजफ्फरनगर आगमन पर कमिश्नर सहारनपुर अटल कुमार राय ने डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा और उद्यमी भीमसैन कंसल के साथ पैदल गश्त करते हुए कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्गों में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शिवभक्त श्रद्धालुओं को सुर...